Ticker

6/recent/ticker-posts

वन दरोगा के संरक्षण में बेखौफ तरीके से काटे जा रहे हैं फलदार हरे पेड़, लकड़ी माफिया हुए बेलगाम...

रिपोर्ट-संदीप सिंह

कौशाम्बी : जनपद में वन विभाग के रेंज मंझनपुर में तैनात वन दरोगा के संरक्षण में बेखौफ तरीके से हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं बताया जाता है कि यह वन दरोगा बीते 15 वर्षों से कौशांबी जिले के अलग अलग रेंज क्षेत्र में तैनात रह चुका है एक पूर्व काबीना मंत्री को यह अपना रिश्तेदार बता रहा है लंबे समय से तैनात वन दरोगा के लकड़ी माफियाओ से गहरे संबंध है जिसके चलते लकड़ी माफिया बेखौफ तरीके से फलदार हरे पेड़ काट रहे हैं वन दरोगा का पूर्व में स्थानांतरण भी जिले से हुआ था लेकिन किन्ही कारणों से उसका स्थानांतरण अधिकारियों ने रोक दिया है, बताया जाता है कि वन दरोगा के 15 वर्षों की तैनाती के दौरान कई हजार फलदार हरे पेड़ लकड़ी माफियाओं ने काट डाले हैं लेकिन वन दरोगा का बाल बांका नहीं हो सका सूत्रों की माने तो विभाग में तैनाती के दौरान वन दरोगा ने अकूत संपत्ति अर्जित की है लग्जरी गाड़ी आलीशान कोठी अकूत बैंक बैलेंस का मालिक वन दरोगा बन चुका है लेकिन विभाग के अधिकारियों ने जांच कराकर अभी तक कार्यवाही नहीं की है, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पश्चिम सरीरा अषाढा पूरब शरीरा महावा गोराजू बरौली का पूरा आदि इलाके में मंझनपुर मूरतगंज और करारी क्षेत्र के दर्जनों लकड़ी माफियाओं ने डेरा जमाया हुआ है मजदूरों को साथ लेकर इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से यह लकड़ी माफिया प्रतिदिन फलदार हरे पेड़ काट कर उठा ले जा रहे हैं वन दरोगा का एक खास राकेश इन दिनों लकड़ी माफियाओं से वसूली कर रहा है लेकिन वन दरोगा को अवैध पेड़ों की कटान नहीं दिखाई पड़ रही है इलाके के लोगों का कहना है कि वन दरोगा के संरक्षण में लकड़ी माफिया हरे भरे धरती को जंगल बनाने में लगे हैं इलाके के लोगों ने लकड़ी माफियाओं से सांठगांठ कर धनादोहन में लगे वन दरोगा अवधेश कुमार के कारनामों की ओर आला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है जिससे हरे पेड़ों की कटान पर रोक लग सके ।

Post a Comment

0 Comments