Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत की भूमि पर ग्राम प्रधान करा रहा अवैध कब्जा, शिकायत पर कार्यवाही से कतरा रहे जिम्मेदार...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में सिराथू तहसील के अंतर्गत थाना  कोखराज थाना क्षेत्र के नौढ़िया करेटी गांव में ग्राम प्रधान की  दबंगई सामने आई है, ग्राम पंचायत के रहने वाले वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने गाटा संख्या 322 नंबर ग्राम सभा की खाद गड्ढा गोबर की जमीन को अपने चहेते ज्ञानचंद पुत्र स्वर्गीय राम चरन जबरन कब्जा कर रहा है जबकि 185 नंबर गाटा संख्या को एसडीएम सिराथू द्वारा 2017 में अवैध तरीके से कब्जा की गई पाये जाने पर खाली कराया गया था, अब पुनः ग्राम प्रधान करेटी ने उस पर भी कब्जा कर लिया है और अपने चहेते को ग्राम सभा की घूर, गड्ढा को कब्जा करवाने पर उतारू है, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने एसडीएम सिराथू समय तो स्थानी पुलिस से किया है लेकिन अभी तक उपरोक्त प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, आरोप है कि एसडीएम के आदेश के बावजूद भी स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है क्योंकि ग्राम प्रधान ने पुलिस से लंबी सांठगांठ बना रखी है और ग्राम पंचायत की भूमियों पर कब्जा कर रहा है, पीड़ित ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments