Ticker

6/recent/ticker-posts

नम आंखों से दी गई प्रधानाध्यापक को विदाई, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने बांटे उपहार...

रिपोर्ट-अमर सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड नेवादा के शेरगढ़ में मैं स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का विदाई समारोह नम आंखों से किया गया, इस विदाई समारोह में स्कूल के सभी बच्चे और ब्लॉक से आए अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रधानाध्यापक को नम आंखों से विदाई दिया, इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताते हुए विकास खंड से आए अधिकारी नीरज कुमार उमराव ने कहा कि प्रधानाध्यापक वेसाल अहमद प्राथमिक विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों को 17 सालों से शिक्षा दे रहे हैं उनका कार्य सराहनीय रहा है इसी बीच श्री नजर मोहम्मद पूर्व मंडलीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ ने भी प्रधानाध्यापक के दायित्वों को सराहनीय बताया, विदाई समारोह में जिला पंचायत सदस्य वार्ड  नंबर एक के प्रतिनिधि उमेश दिवाकर ने उपस्थित सभी शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों, रसोइयों को अंग वस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही प्रधानाध्यापक को विदाई भी दिया ।

जिला पंचायत सदस्य के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं प्रधानाध्यापक को उपहार देकर उन्हें नम आंखों से विदा किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, सहायक अध्यापक मोहम्मद कैश, वासिफ रब, तहजीबुल हसन, अर्चना मिश्रा, शिव दुलारी पाल, अर्पिता शुक्ला, प्रमिला देवी, पुष्प लता सिंह, आशा देवी, कविता दिवाकर अरुण कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार ब्लॉक मंत्री, अनुराग उपाध्याय, ग्राम प्रधान अरविंद पाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उमेश दिवाकर, सेवानिवृत्त सुरेश चंद प्रधानाध्यापक नूरपुर, राजकुमार जिला उपाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ, संतोष कुमार शर्मा ब्लॉक मंत्री जूनियर शिक्षक संघ, श्रीकांत मंडलीय संयुक्त मंत्री, दिनेश कुमार जयसवाल जिला महामंत्री आदि लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments