रिपोर्ट- जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में तेज तर्रार बरियावां चौकी इंचार्ज को संदीपन घाट थाना का एसओ बनाया गया है। थाना का चार्ज सम्हालते ही एक्शन मूड में आ गए हैं। जिसको देखकर माफियाओं के भीतर घबराहट महसूस होने लगी है। एसओ रहे राकेश राय की कार्यशैली से नाखुश एडीजी जोन प्रयागराज 4 दिन पहले उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं। राकेश राय के निलंबित होने से संदीपन घाट थानाध्यक्ष की कुर्सी खाली चल रही थी। एसओ दिलीप कुमार सिंह जी को थाना का चार्ज सम्हालने के बाद क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि न्याय की आश लेकर आने वाले हर फरियादियों को पूर्णरूप से न्याय मिलेगा और किसी भी प्रकार की पक्षपात नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के माफिया और अवैध कारोबारियों को पूरी तरह से नेस्तानाबूत कर दिया जाएगा। संदीपन घाट थाना से पहले दिलीप कुमार सिंह बरियावां चौकी की कमान संभाल चुके हैं। लोगों का मानना है, कि अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए और लोगों के न्याय दिलाने के लिए इन्हें बखूबी तौर पर जाना जाता है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अतीक और उसके गैंग से जुड़े हुए लोगों को खोजा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments