Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों संभ्रांत नागरिकों के शस्त्र ना जमा करवाए जाए- सुशांत केसरवानी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने आज चुनाव आयुक्त और डीजीपी उत्तर प्रदेश को e mail भेज कर व्यापारियों को चुनाव के समय शस्त्र जमा करने की अनिवार्यता समाप्त करने का निवेदन किया है समाज के संभ्रांत वर्ग व्यापारियों डॉक्टरों वकीलों से शस्त्र न जमा न करवाए जाए उनको यह बताना की उनसे समाज को खतरा है उनका अपमान है चुनाव के समय नगद ले कर चलने पर भी जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है अगर कोई रजिस्टर्ड व्यापारी और उनके स्टाफ है तो उनको नगद लेन देन पर रोक न हो और उनका उत्पीड़न भी ना किया जाए मंडी परिसर में चुनाव के समय स्ट्रॉन्ग रूम बना दिया जाता है। जिससे वहां के व्यापारियों को नुकसान होता है या तो उनको मुआवजा दिया जाए या अन्य जगह पर इसको इस्थनांत्रित कर दिया है

Post a Comment

0 Comments