Ticker

6/recent/ticker-posts

अतीक के हमदर्द सोनई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असद को मिट्टी देने के बहाने कर रहा था जासूसी...

रिपोर्ट-अमर सिंह
 
कौशाम्बी : जनपद में थाना कोखराज क्षेत्र का चर्चित बालू माफिया नसीम अख्तर उर्फ सोनई का अतीक अहमद गिरोह में शामिल होने की खबर राजूपाल हत्या काण्ड से ही चर्चित बताई जा रही है, राजू पाल हत्याकांड के समय एक काल रिकार्डिंग का आडियो भी वायरल हुआ था जिसमें नसीम अख्तर ने राजू पाल को दौड़ा दौड़ा कर गोली मारने की बात कर रहा था, वह मुंबई में 17 साल तक अपराधियों को संरक्षण देने और स्मगलिंग करने की बात कबूली थी लेकिन सेटिंग के चलते घटना पुरानी थी सब कुछ समाप्त हो गया, बतादें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा किए गए असद और उसके साथी के एनकाउंटर के बाद अतीक का करीबी होने के नाते नसीम अख्तर शुक्रवार को असद की मिट्टी में कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंचा था, वहा किसी घटना को अंजाम देने या फिर अतीक की पत्नी साईस्ता को मुखबरी करने  के नियत से वहां गया हुआ था, इसी दौरान पुलिस ने इस माफिया से पूछताछ करके वहां से भगा दिया, वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस को इसकी हकीकत पता चली तो पुलिस हरकत में आ गई, बताया जा रहा है कि बीती रात ही इस माफिया के घर पर पुलिस ने दबिश दिया, दबिश के दौरान हत्या का अभियुक्त दानिश को गिरफ्तार कर लिया जिस पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों मुकदमें कोखराज थाना में दर्ज है, पुलिस को चकमा देकर सोनई मौके से फरार हो गया जिसके बाद दूसरे दिन वह न्यायालय में सरेंडर करने के फिराक में मंझनपुर जा रहा था तभी पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है अब पुलिस थाना लाकर दोनों पिता पुत्र से पूछताछ कर रही है । 

बालू माफिया नसीम अख्तर उर्फ सोनई के बारे में बताया जा रहा है कि थाना कोखराज में इसके विरुद्ध कई  संगीन मामले दर्ज हैं इस पर गुण्डा एक्ट, जिला बदर, हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाही हो चुकी है, नसीम अख्तर उर्फ सोनई को अतीक का संरक्षण मिलता रहता था कोखराज थाना में इसकी लंबी सेटिंग चलती है, लोग बताते हैं कि वह पुलिस के लिए पानी की तरह पैसे उड़ाता है, इसका परिवार अवैध बालू खनन की अवैध कमाई से अर्बो की सम्पत्ति बना चुके हैं अतीक के नाम से अवैध कारोबार करने वाले इस अपराधी का अतीक गैंग से उमेश पाल हत्याकांड में क्या भूमिका रही है यह पुलिस की पूछताछ के बाद खुलासा हो पायेगा ।

Post a Comment

0 Comments