Ticker

6/recent/ticker-posts

अतीक हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल, अतीक का परेड क्यों करावाया जा रहा था...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी

दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित माफिया अतीक हत्याकांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट की चीखी टिप्पणी  सामने आई है, पुलिस अभिरक्षा में हुई अतीक, अशरफ की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, मामले की सुनवाई जस्टिस रविंद्र भट, जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने किया है सुप्रीम कोर्ट ने अतीक, अशरफ हत्याकांड से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए गठित जस्टिस बीएस चौहान की रिपोर्ट के आधार पर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से बड़ा सवाल किया कि जब अतीक, अशरफ का मेडिकल करवाया जा रहा था तब एम्बुलेंस गेट के अंदर क्यों नहीं थी, अतीक का परेड क्यों करवाया जा रहा था, बतादें यूपी सरकार की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी बहस कर रहे थे, यूपी सरकार की तरफ से बहस करते हुए अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि अतीक और उसका पूरा परिवार जघन्य अपराधों में शामिल है, पूरी दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 3 हफ्ते के बाद करने के लिए आदेश जारी किए हैं ।

Post a Comment

0 Comments