रिपोर्ट-अमर सिंह
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतौना पुल के पास मंगलवार की सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा तेज रफ्तार ओवरलोड बालू लदे हुए ट्रक ने सामने से आ रही स्कूल की बस में जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही स्कूल बस में बैठे बच्चे एक दूसरे पर गिर गए टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार मच गई जिसमे कई स्कूली बच्चे घायल हो गए, घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने सभी घायल बच्चो को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है वही ओवरलोड बालू लदे ट्रक के संचालन को रोक पाने में नाकाम प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में जबरजस्त आक्रोश व्याप्त है, जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रोड पर पतौना पुल के पास मंगलवार की सुबह एक स्कूल की बस बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी अचानक ओवरलोड बालू लोड कर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल की बस में सामने से टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही स्कूल बच्चे एक दूसरे पर चढ़ गए इस हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला जिसमे कई बच्चों को चोट आई है वहीं बस का चालक भी घायल हो गया है, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायल बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है ।
0 Comments