रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों में यह चर्चा फैल गई कि विद्यालय में किसी बच्चे को खोदकर दफनाया गया है, देखते ही देखते यह अफवाह गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दिया, जिसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची संदीपन घाट थाना पुलिस ने विद्यालय परिसर में दोबारा गड्ढे को खुदवा कर देखा तो उसमें फोन कंपनी का फाइबर लाइन जाने वाला डक्ट पाइप दिखाई दिया, जिसके बाद यह साफ हो गया कि सूचना महज संदेश पूर्ण एक अफवाह थी ।
पुलिस ने मामले में पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि बीती रात फोन कंपनी वाले बिना किसी को बताए विद्यालय की दीवार फांदकर विद्यालय परिसर में घुस गए थे, उन्होंने ही गड्ढा खोदकर फाइबर लाइन को सही किया था और गड्ढे को दोबारा पाट कर चले गए, सुबह जब अध्यपिकाओं ने विद्यालय में गड्ढा खोदा देखा तो उन्हें किसी के दफनाये जाने का संदेह हुआ जिसकी सूचना उन्होंने लोगों तक पहुंचा दिया, जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी संदीपन घाट थाना पुलिस को दिया, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब दोबारा गड्ढे को खुदवाकर देखा तो उसमें फोन कंपनी का फाइबर जाने वाला डक्ट पाइप निकला है ।
वहीं पुलिस ने बताया कि गड्ढे को दोबारा खोदवाकर संदेह को मिटा दिया गया है उसमें किसी का शव प्राप्त नहीं हुआ है यह झूठी अफवाह फैलाई गई है पुलिस ने लोगों को ऐसी बातों से दूर रहने को कहा है पुलिस ने लोगों से कहा कि झूठी अफवाह फैलाने पर भी कानूनी सजा का प्रावधान है दोबारा अगर ऐसी कोई हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, फोन कंपनी वालों की तलाश की जा रही है बिना सूचना दिए विद्यालय परिसर में प्रवेश कर रात के अंधेरे में इस तरह का कार्य करने के लिए उनसे भी पूछताछ की जाएगी ।
0 Comments