Ticker

6/recent/ticker-posts

गौहानी गांव के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बनी डान, सरकार की मनसा को लगा रही पलीता...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां एक ओर सरकार शिक्षा को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ हेड मास्टर मंजुला देवी सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम करती है और सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कशर बाकि नहीं रखी है, एक वायरल वीडियो में महिला हेड मास्टर मंजुला का कहना है कि सरकार हमको इतनी सुविधा नहीं दे सकती है कि हम आपके बच्चो को अच्छे से पढ़ा सके, वही हेड मास्टर मंजुला देवी का कहना है कि हमारे स्कूल में पंद्रह दिनों से न हम किसी बच्चे को पढ़ा रहे है और ना ही हमारा कोई स्टाप पढ़ा रहा है, हम लोगो को और भी बहुत सारा काम रहता है, बात करे हेड मास्टर मंजुला देवी कि तो उनका इतना जलवा है स्कूल में कि जिस बच्चे का नाम लिखना होगा उसी का लिखा जायेगा आप अपनी मर्जी से एडमिशन भी नहीं करवा सकते हैं, इसका भी वीडियो वायरल हुआ है जब कि वह बच्चा बिना एडमिशन के 8 महीने स्कूल में पढ़ने के बाद भी एडमिशन नहीं हुआ, बच्चे का नाम आदित्य सिंह 6 साल का है अतः देखना यह है कि उत्तरप्रदेश में माननीय योगी जी  कि उच्च कोटि कि सरकार इस विषय पर कितना ध्यान देती है ।

Post a Comment

0 Comments