Ticker

6/recent/ticker-posts

महुआ की सूखी पत्ती जलाने से लगी गेंहू के खेत में आग, किसान को हो गया भारी नुक़सान...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत शोभना गांव में महुआ की बाग की सूखी महुआ की पत्ती में किसी ने आग लगा दिया, बाग की आग धीरे धीरे खेत में पहुंच गयी गेहूं के खेत में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन देखते ही देखते दो बिस्वा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है, बृज किशोर उर्फ मटरू का खेत झुरिया में दिनेश पुत्र शिवदानी ग्राम पट्टी नरवर के रहने वाले लिए थे उनके खेत के बगल में महुआ की बाग में सूखी पत्ती जलाकर कुछ लोग चले गए थे बाग की पत्ती में लगाई गई आग धीरे धीरे बढ़ती गई और गेहूं के खेत की फसल में लग गई, इस अग्निकांड में गेहूं के खेत की फसल जलकर खाक हो गई है बगल में बनी दो झोपड़ी भी जलकर राख हो गयी और दो विस्सा खेत का गेहूं भी जल गया ।

झोपड़ी में रक्खी दो चारपाई भी जलकर राख हो गई मौके पर सौ बोझ सरकंडा जल गया, गांव के लोग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने लग गए  जिसके बाद ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को मिली तो अग्निकांड की घटना की स्थिति की जानकारी लेने क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप श्रीवास्तव मौके पर पहुचे और खेत में लगी आग का निरीक्षण किया ।

Post a Comment

0 Comments