Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेक्षक ने एसडीएम, सीओ समेत अधिशासी अधिकारियों को दिए निर्देश, संवदेनशील बूथों पर रखें विशेष निगरानी...

रिपोर्ट-संदीप सिंह
 
कौशाम्बी : जनपद में प्रेक्षक श्री अरविन्द कुमार चौहान द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में बैठक की गयी, बैठक में प्रेक्षक ने अब तक की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीठासीन अधिकारियों के निरन्तर सम्पर्क में रहने तथा सभी आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी समय से हो जाय, राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान के दिन एजेण्ट बनायें जाय, उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा संवेदनशील व अति संवदेनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी मतदाता बूथ पर मोबाइल लेकर न जाने पाये ।

उन्होंने सभी बूथों पर पेजयल सहित आदि आधारभूत सुविधायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें, उन्होंने स्ट्रॉग रूम पर भी सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें, उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्वाचन निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दियें, बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments