Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गणेश केसरवानी की बड़ी जीत, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा के उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।क्ष, गणेश केसरवानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजय श्रीवास्तव को एक लाख 29 हजार 386 मतों से पराजित किया, 54 वर्षीय गणेश केसरवानी ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी जो अंत तक कायम रही, परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। कार्यकर्ताओं ने गणेश को फूलमालाओं से लाद दिया, नगर निगम चुनाव में कुल चार लाख 94 हजार 456 वोट पड़े थे जिसमें गणेश केसरवानी को दो लाख 35 हजार 675 वोट मिले यानी 47.66 प्रतिशत वोट मिले, उन्होंने सपा के अजय कुमार श्रीवास्तव को एक लाख 35 हजार 456 वोटों से पराजित किया। अजय श्रीवास्तव को एक लाख 62 हजार 289 वोट मिले भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे, महापौर पद पर निर्वाचित भाजपा के प्रत्याशी गणेश केसरवानी वर्तमान में भाजपा के प्रयागराज महानगर अध्यक्ष भी हैं कार्यकर्ता के रूप में इनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने इन्हें प्रत्याशी बनाया था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से इनके कार्यों की सराहना करते हुए वोट देने की अपील की थी, गणेश एक बार नगर निगम के कृष्णानगर कीडगंज के पार्षद रह चुके हैं, जबकि निवर्तमाम में इनकी पत्नी पार्षद हैं, प्रयागराज में पार्षद की 100 सीटें हैं सभी के नतीजे आ चुके हैं इन 100 में से 56 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है 16 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है बसपा, एआईएमआईएम के दो दो प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है एक सीट पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के प्रत्याशी की जीत हुई है चार सीटों पर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका है 19 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं । 


Post a Comment

0 Comments