Ticker

6/recent/ticker-posts

मिट्टी में मिला कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना, एसटीएफ पुलिस ने मुठभेड़ में कर दिया ढेर...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी

नोयडा : उत्तर प्रदेश में एक और कुक्खात गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मारा गया है, कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट यूपी सरकार के कार्यालय से जारी की गई थी, इसमें ग्रेटर नोएडा के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी थी, इसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए, जिससे बाद से अनिल दुजाना फरार हो गया था उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम और एसटीएफ टीम लगी हुई थी, बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नगर पुत्र चतर सिंह ग्राम दुजाना थाना बादलपुर को मेरठ में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया, पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 टीमों ने 20 से भी ज्यादा स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी आखिरकार एसटीएफ पुलिस ने अनिल दुजाना को खोजकर उसे ढेर कर दिया है, प्रदेश के डीजी लॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि दिनांक 4 मई को 3 बजे मेरठ के जगजननि थाना क्षेत्र के भोला की झाल के पास बदमाश अनिल दुजाना की एसटीएफ पुलिस से मुठभेड़ हुई है, ये सूचना थी कि अनिल दुजाना कुछ दिन पहले जेल से छूठा था, वह अपने साथियों से मिलने के लिए गया था, उसने पुलिस को देखकर 15 से 20 राउंड फायरिंग की है, जिसके बाद एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में दुजाना मारा गया है, उसकी गाड़ी से भारी मात्रा में पिस्टल, कारतूस बरामद हुआ है, शासन द्वारा जारी की गई माफियाओं की सूची में अनिल दुजाना का भी काम भी था इस पर 66 से अधिक मामले दर्ज थे जेल से छूटने के बाद एक फैमिली को धमकी दे रहा था, जिसके घर के दो लोगों की हत्या ये पूर्व के ही कर चुका था, इसका आतंक पूरे एनसीआर में छाया हुआ था गाजियाबाद नोएडा दिल्ली बुलंदशहर में घटनाएं ज्यादा से ज्यादा कारित की गई ।

इसके गैंग में 40 से 45 लोग है माफिया पर आगे भी प्रभावी कार्यवाई की गई थी, गैंगेस्टर एक्ट 14 के तहत 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा प्रोपर्टी जबटिकरण की कार्यवाई की गई, इस पर 18 हत्या 7 हत्या के अटेम्प्ट और अन्य में फिरौती के मामले दर्ज है, पूरे एनसीआर में यह गैंग बनाकर घटना को अंजाम देता था, एसटीएफ का कार्य सराहनीय है अपराध अपराधियो पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है, माफियाओं के विरिद्ध अनवरत कार्यवाई जारी रहेगी, ऐसे लोग जिन्हें ऐसे माफिया डराते है धमकाते है वह हमारा संहयोग करे हम ऐसे लोगो को सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध है ।

Post a Comment

0 Comments