Ticker

6/recent/ticker-posts

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ नगर निकाय का चुनाव, हर पोलिंग बूथ पर पुलिस रही मुस्तैद...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में करारी नगर पंचायत में 4 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ मतदान नगर पंचायत के 4 मतदेय स्थल पर 18 केंद्र बनाए गए थे जिस पर करारी प्रशासन वह पीठासीन अधिकारी बड़ी सूझबूझ से करारी नगर पंचायत का चुनाव संपन्न करा दिया है, बतादें कि करारी नगर पंचायत मे सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग कराई गई है करारी नगर पंचायत में 14414 वोटर हैं जिसमें से 8710 मत पड़े हैं 60.42% वोटिंग हुई है, करारी नगर पंचायत में 30 सालों में ऐसा पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हुआ इतना शांतिपूर्ण चुनाव प्रशासन की निगरानी में हुआ, करारी नगर पंचायत के मतदाताओं का कहना है कि 30 सालों में ये पहली बार इतना शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है ताज्जुब की बात तो यह है कि बहंस भी नहीं हुई, जिला अधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर करारी नगर पंचायत ही नहीं पूरे जनपद में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी मोबाइल की चेकिंग की जारही थी, एसपी का सख्त था निर्देश किसी प्रकार की कोई सामग्री अंदर नहीं जानी चाहिए उन्होंने कहा कि वोटरों के साथ सिर्फ वोटर आईडी और मतदाता पर्ची हो बस इस पर अधिकारियों की निगाहें दिनभर बनी रही, करारी नगर पंचायत में एसपी बृजेश श्रीवास्तव व जिलाधिकारी सुजीत कुमार वर्मा, उप जिला अधिकारी प्रखर उत्तम , सदर क्षेत्राधिकारी द्वारा लगातार मतदेय स्थल पर आवागमन बना हुआ था पुलिस की मुस्तैदी के चलते चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया ।

Post a Comment

0 Comments