रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरत अंतर्गत एक सफाई कर्मी ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बरई सलेम ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारी मन पाल ने बताया कि उसका वेतन गलत तरीके से रोका गया है जबकि वह क्षेत्र में बराबर कार्य करता है जिसकी रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय से मांगी गई थी जिस पर वह पूरी तरह से खरा उतरा था, उसके बावजूद भी एडीओ पंचायत मूरतगंज के द्वारा उसका वेतन गलत तरीके से रुकवा दिया गया है सफाई कर्मी का कहना है कि वेतन के लिए भेजे जाने वाली पेरोल रिपोर्ट में उन्होंने गलत रिपोर्ट लगाकर उसके वेतन को रोक दिया है, सफाई कर्मी ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जाता है कि बराबर सफाई कर्मियों से माहवारी मिलती रहे जो सफाई कर्मी सुविधा शुल्क नहीं देता है उसका इसी प्रकार पेरोल को रोक दिया जाता है, पीड़ित सफाई कर्मी ने मामले में जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments