Ticker

6/recent/ticker-posts

साफ-सफाई से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहता है...

रिपोर्ट- राजकुमार

प्रयागराज : 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज मंदाकिनी ग्रामीण इण्टर कालेज, डांडी कुरेसर, कौडिहार ब्लाक में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को कालेज की प्रबन्धक अंजली पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत न केवल छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति शिक्षित किया गया है, अपितु रैली के माध्यम से आस पास के ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता भी फैलायी गयी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों आयोजित कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि साफ-सफाई से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहता है। इस अवसर पर कालेज के अध्यापकगण आदि की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को ’स्वच्छता शपथ’ दिलाई गयी।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कालेज के आलोक सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 02 अक्टूबर 2014 को की गयी। इस अभियान की वजह से लोगों में स्वच्छता के प्रति क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है। कार्यक्रम के दौरान कालेज परिसर में छात्र छात्राओं, शिक्षकों और सभी के साथ मिलकर कालेज परिसर और आस पास स्वच्छता श्रमदान किया। श्रमदान के तहत एकत्र किये गये कूड़े को कूडेदान में रखने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा विषय पर छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता अपनाने के लाभ के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कोमल अंशिका आदर्श पटेल रिया प्रजापति अयंशी यादव नीतू पाल ईशा यादव अनामिका मौर्य अंशिका पाल खुशी यादव सहित कुल 10 विजेताओं को केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम मूरत द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंजली पटेल प्रबन्धक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कालेज के गुलाब चन्द्र प्रजापति सुशील कुमार पटेल फूलचन्द्र प्रजापति नीलचन्द्र साहूरायसिंह पटेल दिलीप मौर्य नीलमणि पाण्डेय, शशि यादव प्रियंका पाण्डेय प्रज्ञा शुक्ला ममता पटेल तथानेहरू युवा केन्द्र के कुलदीप मिश्र, शंकर लाल श्रीवास्तव व ओमप्रकाश विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे। ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पर राधा देवी बालिका इ0का0 बेरांवा ब्लाक श्रृंगवेरपुर में कल दिनांक 30 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा स्वच्छता ही सेवा जागरूकता कार्यक्रम।

Post a Comment

0 Comments