Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति फेज 04 अभियान के अन्तर्गत थाना दारागंज क्षेत्रान्तर्गत अलोपी मंदिर के सामने पिंक पुलिस बूथ का.हुआ उद्घाटन...

रिपोर्ट- राजकुमार 

उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज- 04 अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24.10.2023 को मिशन शक्ति फेज- 04 के सफल क्रियान्वन के क्रम में थाना दारागंज स्थित अलोपी देवी मंदिर के सामने सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति, कमिश्नरेट प्रयागराज की गरिमामयी उपस्थिति में पिंक पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया। साथ ही सरकार द्वारा मातृ शक्ति की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद योजनाओं- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में तथा वुमेन पावर लाइन नंबर- 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर- 1076, साइबर हेल्प लाइन नंबर- 1930, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर- 1098, महिला हेल्प लाइन नंबर- 181, पुलिस आपातकालीन सेव- 112, स्वास्थ्य सेवा- 102 व एम्बुलेंस सेवा- 108 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयीं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पुलिस जन- 1. प्र0नि0 आशीष कुमार भदौरिया, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. उ0नि0 मारुति नन्दन तिवारी, एण्टीरोमियो प्रभारी थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. हे0कां0 प्रदीप त्रिपाठी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. म0का0 ज्योति रानी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. म0का0 तनुप्रिया सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 7. का0 मुकेश कुमार, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments