Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना झूंसी पुलिस साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से साइबर अपराध पीड़ित के 15000/- रूपये वापस कराये गये...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद के थाना झूंसी पुलिस द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से दिनांक 23.10.2023 को आवेदक श्री विवेक कुमार पुत्र स्व0 रामसागर शुक्ल निवासी प्रभूदत्त ब्रम्हचारी आश्रम झूंसी, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज के बैंक खाता में ऑनलाइन साइबर फ्रॉड से 15000/- रुपये कट गये थे । आवेदक के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाता से कटे हुए उक्त 15000/- रुपये को तत्काल होल्ड करवाया गया तथा आज दिनांक 31.10.2023 को आवेदक के खाते से कटे हुए व होल्ड कराई गई उक्त धनराशि को आवेदक के बैंक खाता में वापस कराया गया । आवेदक द्वारा अपने खाता में धनराशि वापस आने के उपरान्त कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।बरामद करायी गयी धनराशि- 15000/- रुपये। धनराशि वापस कराने वाली टीम- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव थाना झूंसी, कमिश्नरेट, प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments