Ticker

6/recent/ticker-posts

संगम तट पर इंडियन एयरफोर्स ने मनाया 91वां स्थापना दिवस, जहाजों के गड़गडाहट से गूंजी संगम नगरी...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम तट पर रविवार को भारतीय वायु सेना दिवस पर प्लाई पास्ट के तहत अपना 91वां स्थापना दिवस मनाया है पहली बार हवाई प्रदर्शन में कुल 120 लडाकू परिवहन विमानों और हेलीकॉप्टर ने सुग्रीव, लवकुश और भरत फॉर्मेशन में उड़ान भरकर आसमान में आध्यात्मिक रंग बिखेर दिए, संगम के ऊपर का आसमान वायुसेना के विमानों की गड़गड़ाहट से भर गया और लाखों लोगों ने घाटों, पुलों, सड़कों पर खड़े होकर आसमानी करतब के नजारे देखे, यह पहला मौका था जब वायुसेना ने अपने 91वें स्थापना दिवस पर अपनी वार्षिक परेड और भव्य फ्लाई पास्ट के लिए पवित्र संगम क्षेत्र को चुना है जिससे पूरी संगम नगरी भारतीय वायुसेना के विमानों की गड़गड़ाहट से भर गई, वहीं लोगों को पहली बार नजदीक से राफेल, सुखोई 30, जगुआर, तेजस, मिराज 2000, जैसे लडाकू विमानों से लेकर अपाचे और चिनूक जैसे हेलीकॉप्टरों के करतब देखने का मौका मिला है, पहली बार हवाई प्रदर्शन में वायुसेना के कुल 120 लडाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने हिस्सा लिया था विमानों ने भीम, ध्वज, तिरंगा, नकुल, एकलव्य, भीष्म, पृथ्वी, गजराज, वरूणा, अर्जुन, शमशेर, बादल और त्रिशूल फॉर्मेशन में उड़ान भरी, साथ ही फ्रांसीसी सी- 295 परिवहन विमान ने सुग्रीव फॉर्मेशन में भी उड़ान भरी, भारतीय वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन  करते हुए 120 विमानों और हेलीकॉप्टरों ने विभिन्न संरचनाओं में उड़ान भरी। स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान एलसीए तेजस, सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम ने अपने सही समय पर समकालिन युद्धाभ्यास से अपनी छाप छोड़ी, इस एयर शो को लगभग 25 लाख लोगों ने अपने आंखों से देखा, क्षसंगम के चारों तरफ भारी भीड़ मौजूद रही, जिससे शासन- प्रशासन के देखरेख में इंडियन एयरफोर्स शो सकुशल संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments