Ticker

6/recent/ticker-posts

मनौरी में प्लाईवुड फैक्ट्री के अंदर लगी आग, बारी बारी से गैस सिलेंडरों में हुआ विस्फोट, कई मकान क्षतिग्रस्त...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में शुक्रवार की बीती रात प्लाईवुड की फैक्ट्री जिसमे बूंदी बनाने का भी कारखाना चलाया जा रहा था जिसमें अचानक भीषण आग लग गई, आग लगने के कारण कारखाने में रखे गैस सिलेंडरों में भयानक विस्फोट होने लगे, देखते ही देखते विस्फोट से कारखाने के अंदर ही खड़ी कारों के सीएनजी गैस सिलेंडरों तक आग पहुंच गई जिससे उनमें में भयानक विस्फोट हो गया, बूंदी कारखाने के भयानक विस्फोट से पूरा कारखाना धराशाई हो गया है वहीं इस बिस्फोट की  चपेट से अगल बगल के कई मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।

भयानक बिस्फोट के चलते कारखाने के मलबे दो सौ मीटर तक चिटक कर फैल गये लोगों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, इस हादसे में गोदाम मालिक को भी हल्की फुल्की चोटे आई हैं गलीमत रही कि किसी की जान हानी नही हुई है, मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बूंदी कारखाने में आग लगने से कारखाने में रखे गैस सिलेंडरों में जबरदस्त धमाका हुआ है इसी में प्लाईवुड का भी गोदाम बनाया गया था पूरा मकान धराशाई हो गया है मौके पर जांच एजेंसियों को बुलाकर बिस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है हादसे में पड़ोस के मकान में रहने वाले दो बच्चे घायल हुए हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है ।

फायर सर्विस द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है अब स्थिति सामान्य हो गई है, जबकि मनौरी बाजार के लोगों का कहना है कि इस हादसे में करोड़ों रुपए की छती पहुंची है कारखाने का विस्फोट इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इसकी आवाज और धमक को महसूस किया है विस्फोटक हादसे की सूचना पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों से बातचीत और मुलाकात किया, मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, सीओ चायल समेत पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments