Ticker

6/recent/ticker-posts

काजीपुर में नवीन थाना निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन, एडीजी जोन ने चलाया फाड़वा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में पूरामुफ्ती थाना के समाप्त हो जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर काजीपुर गांव के जुनैदपुर स्थित पक्के तालाब में नवीन थाना बनाने की स्वीकृति कर दी गई थी, जिसके क्रम में मंगलवार के दिन एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने काजीपुर में पहुंचकर नवीन थाना भवन निर्माण के लिए चिन्हित स्थल पर पुलिस कर्मियों के साथ भूमि पूजन किया, भूमि पूजन को विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न कराने के बाद एडीजी जोन ने पांच ईटों पर पुष्प अर्पित करने के बाद फाड़वा चलाकर निर्माण कार्य की शुरुआत किया ।

भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद एडीजी जोन ने बताया कि बहुत जल्द इस जगह पर नवीन थाना संदीपन घाट बनकर तैयार हो जाएगा इससे यहां के आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी, यहां पर पुलिस बैराक भी बने जाएंगी जिसमें भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी, कार्यदाई संस्था और ठेकेदारों ने बताया है कि 18 महीना का लक्ष्य दिया गया है इन्हीं महीनों के बीच में थाना पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा, कार्यदायी संस्था को उत्कृष्ट श्रेणी की गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र कार्य को पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है ।

जिससे अतिशीघ्र थाना को महगांव से हटाकर नए भवन में शिफ्ट किया जा सके, पूजन कार्यक्रम के दौरान आईजी रेंज प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख लाला महाराज, ग्राम प्रधान जय प्रकाश उर्फ बछवा, ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र जायसवाल, समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments