Ticker

6/recent/ticker-posts

लेखपाल की करतूत से जिंदा हुआ मुर्दा, जिलाधिकारी से बोला साहब हम अबहिन जिन्दा हन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में तहसील चायल के निजामपुर पुरैनी गांव निवासी एक किसान को मृत दिखाकर लेखपाल पर फर्जी वरासत दर्ज करने का आरोप लगा है, पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कराकर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही कराने की गुहार लगाई है, बताते चलें कि पिपरी थाना के निजामपुर पुरैनी गांव निवासी संतलाल ने बताया कि गांव स्थित उसके पिता राम खेलावन के नाम कृषि योग्य जमीन है कुछ दिनों पहले लेखपाल ने कूटरचित तरीके से राम खेलावन को मृत दिखाकर उसकी जमीन को चलौली गांव की धनवंती देवी उर्फ सुखवंती देवी के नाम बतौर वारिस दर्ज कर दिया, खतौनी में नाम दर्ज होने के बाद महिला उस जमीन को बेचने की फिराक में है मामले की जानकारी होने के बाद रामखेलावन के होश उड़ गए हैं इसके बाद उसने मामले की शिकायत तहसील दिवस चल में पहुंचकर जिलाधिकारी से किया है, शिकायत प्राप्त होने के बाद जिला अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, ऐसा मामला सामने आने से क्षेत्र में एक बार फिर चर्चा हो रही है कि कब्रिस्तान से निकलकर मुर्दा वापस आ गया है और जिलाधिकारी से बोल रहा है कि साहब हम अबहिन जिन्दा हन ऐसा इसलिए हुआ कि लेखपाल ने अपनी घूसखोरी के चलते एक जीवित व्यक्ति को वरासत में मृतक बना दिया है ।

Post a Comment

0 Comments