Ticker

6/recent/ticker-posts

मनौरी बाजार का ऐतिहासिक मेला हुआ सम्पन्न, कलात्मक चौकियों ने लोगों को किया आकर्षित...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में विजयादशमी के पर्व पर जिले में बड़े ही धूमधाम से दशहरा रावण वध मेला का आयोजन हुआ है मेले में आकर्षक चौकिया को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगी रही, पूरे मेले में आकर्षक रोशनी की सजावट की चकाचौंध देखते बन रही थी जिले के मनौरी में आयोजित इस दो दिवसीय दशहरा मेले को सकुशल संपन्न करा दिया गया है मेले में झांकी और राम लीला मंचन के दौरान प्रभु श्री राम ने सेना सहित रावण और उसकी राक्षसी सेना वध कर दिया है ।

रावण वध देखने के लिए अपार जन समूह उमड़ पड़ा था रावण वध होते ही पूरा वातावरण प्रभु जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, मनौरी कस्बे का मेला ऐतिहासिक मेला होता है पूरे मेले में जबरदस्त तरीके से कंपटीशन लाइट की सजावट की गई थी मनौरी के मेले में 16 कलात्मक चौकिया मेले में आई हुई भीड़ को मंत्रमुग्ध कर रही थी इसी दौरान दूसरे दिन बुधवार को मनौरी में दंगल का आयोजन किया गया ।

जिसमें पहलवानों ने अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई मेला आयोजक कमेटी के समस्त पदाधिकारियो ने सकुशल मेला संपन्न कराने में जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है, मनौरी बाजार में लगने वाले ऐतिहासिक मेले के इतिहास के बारे में बात करते हुए महिला कमेटी के शंभू लाल केशरवानी और सुधीर केसरवानी ने बताया कि यह मेल अंग्रेजों के जमाने से लगातार 130 सालों से लगता चल रहा है ।

इस मेले के राम लीला मंच की नीव एक अंग्रेज अधिकारी के कर कमलों द्वारा रखी गई थी जिसे निरंतर मनौरी बाजार के व्यापारियों द्वारा संचित किया जाता रहा है इस मेले का अपना पुराना इतिहास है जो रेलवे स्टेशन के बगल में विजयदशमी के पावन पर्व पर लगाया जाता है ।

मेले के तीसरे दिन मेला कमेटी द्वारा मेले में विशेष योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों, मीडिया कर्मियों एवं मेला से जुड़े तमाम लोगों को मंच पर सम्मानित किया गया इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष और समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments