Ticker

6/recent/ticker-posts

पावन गांव में फैला झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल, नीली पीली दवाएं देकर चला रहे अपनी दुकान...

रिपोर्ट-रमन कुमार साहू

प्रयागराज : जनपद में भगवतपुर स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पावन में झोलाछाप डाक्टरों का बोल बाला लगातार चला आ रहा है यही वो बिना डिग्री के फर्जी डॉक्टर हैं जो भोले भाले लोगों को भरमित करके उनकी जान के साथ खेलवाड़ करते रहते हैं, स्वास्थ विभाग मिल रही माहवारी के चलते इन पर मेहरबान हैं तभी तो इनके हौसले बुलंद हैं और चौराहे पर बेफिक्र होकर अपनी  नीली पीली दवाओं की दुकान चला रहे हैं, ये झोलाछाप तुक्का मारकर लोगों दवा देते है ठीक हो गए तो ठीक नहीं तो भगवान भरोसे, जानकारी के लिए आपकों बतादें कि पावन गांव के अंदर चौराहे पर स्थित एक बुधई लाल नाम का झोलाछाप अपनी दुकान चला रहा है जिनके पास कोई डॉक्टरी की डिग्री नहीं है परन्तु अपने आपको को किसी एमबीबीएस से कम नहीं समझता हैं ये अपनी दुकान यानी अवैध क्लीनिक में बैठ कर लोगों को दवा इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल कर रहा है लेकिन स्वास्थ विभाग को इसकी सुध लेने का वक्त नहीं है इसी तरह पावन चौराहे पर और भी कई झोलाछाप डाक्टर अपनी अपनी लूट की दुकान चला रहे हैं ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही करने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments