Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्घटना बीमा पॉलिसी के गायब हुए दस्तावेज, होमगार्ड चायल कम्पनी के फिर से भराये जा रहे फ़ार्म...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में चायल होमगार्ड कम्पनी के वर्तमान बीओ रमाकांत गुप्ता द्वारा 20 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी मध्य प्रदेश के होने वाले चुनाव में लगाई गई है जिसमें होमगार्ड जवानों की रिपोर्ट, डिटेल फाइल होमगार्ड डीजी उत्तर प्रदेश को भेजी जानी है लेकिन जब कार्यालय में फाइल देखी गई तो चायल होमगार्ड कम्पनी के 70 जवानों का दुर्घटना बीमा पॉलिसी का दस्तावेज गायब पाया गया है, विभागीय संगठन के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आनन फानन में होमगार्ड कार्यालय विकास भवन से जारिए वाट्सएप फोन द्वारा चायल के लगभग 70 जवानों को सूचना दी गई है कि 12 नवंबर 20023 तक सभी जवान बीमा पॉलिसी फ़ार्म भरकर जमा कर दे, जब जवानों के द्वारा बीओ से पूछा गया कि साहब हम लोगों का फ़ार्म वर्ष 2021 में जमा किया गया था वह क्या हो गया, इसका जवाब बीओ के पास नही था गोलमोल बातों से बात को टाल दिया, जिससे यह साबित होता है विभाग के जिम्मेदारों की घोर लापरवाही है जिसकी जांच अगर उच्चाधिकारियों द्वारा कराई गई तो जिम्मेदारों पर गाज गिरना तय है, बात यहीं तक नहीं है होमगार्ड विभाग यानी संगठन में और भी कई अन्य खेल खेले जाते हैं आपको बतादें कि होमगार्ड विभाग में महिला होमगार्डों का 8 से 10 किमी और पुरुष होमगार्ड का 12 से 15 किमी ड्यूटी लगाने का नियम है लेकिन यहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है अवैध वसूली के चलते होमगार्डों की ड्यूटी 40 से 60 किलो मीटर तक लगाई जाती है जबकि एनआईसी से ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किए गए है लेकिन विभागीय जिम्मेदार सुविधा शुल्क नहीं देने वाले गार्डों से शौतेला व्यवहार कर रहे हैं चायल कम्पनी के 25 होमगार्डो की ड्यूटी 2 वर्षों से मंझनपुर ब्लाक में लगातार कराई जा रही है जो जांच का विषय है पीड़ित होमगार्डों ने डिप्टी कमांडेंट जरनल परिक्षेत्र प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments