रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा गुरुवार को उदयन सभागार में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई उप मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान एक क्लस्टर में 3 वर्ष पूर्ण कर चुकें सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी को अन्य विकास खण्ड में तैनात करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने 3 वर्ष पूर्ण कर चुकें लेखपाल को अन्य तहसील में तैनात करने तथा एक थानें में 02 वर्ष पूर्ण करने वाले दरोगा, सिपाही को अन्य सर्किल क्षेत्र में तैनात करने के निर्देश दियें, उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने अपने विभागीय योजनाओ में तेजी से प्रगति करते हुए पात्र लाभार्थियां को लाभान्वित किया जाय तथा विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय, ताकि जनपद का सर्वांगीण विकास तेजी से हों सकें। उन्होंने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व वादों, भूमि विवादों का तेजी से निस्तारण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दियें, उप मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत से जनपद में विद्युत आपूर्ति एवं खराब ट्रान्सफार्मर बदलने की कार्यवाही आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए संविदा विद्युत कर्मियों एवं जेई के क्षेत्र बदलने के निर्देश दियें, उन्होने कहा कि जिन किसानों ने नलकूप का कनेक्शन लिया है ।
उन किसानों से 1 अप्रैल 2023 से विद्युत बिल न लिया जाय, शासन द्वारा विद्युत बिल जमा किया जायेंगा उन्होंने कहा कि जनपद में निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति तथा खराब ट्रान्सफार्मर को समयान्तर्गत बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत, चायल की काफी शिकायतें प्राप्त होने पर जॉच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जॉच सही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किया जाय, उप मुख्यमंत्री ने तालाबों, चकमार्गों, चारागाह एवं खेल मैदान में हुए अवैध अतिक्रमण, कब्जों को अभियान चलाकर खाली करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी गरीब व्यक्ति का कब्जा है तो उसकी समुचित व्यवस्था करने के बाद ही गरीब व्यक्ति को हटाया जाय तथा किसी माफिया को न छोड़ा जाय, अर्थात गरीब को छेडे़ं नहीं और माफिया को छोड़ें नहीं, उन्होंने तालाबों की भूमि पर वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दियें, उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवारा घूम रहें गोवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में संरक्षित करने तथा निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिन्हित चारागाह की भूमि पर नैपियर घास की बुआई सुनिश्चित किया जाय ।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजित हो रहें ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय तथा ग्राम चौपाल से एक दिन पूर्व उस गॉव में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाय।इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर, अध्यक्ष जिला पंचातय श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी कविता पासी एवं मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
0 Comments