Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेदारी शिक्षकों की- महापौर ...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद स्तरीय टी.एल.एम. मेला प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में संपन्न हुआ। इस टी.एल.एम. मेले में प्रयागराज जनपद के समस्त विकासखंडों के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, डायट प्रयागराज एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों, छात्रों एवं प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय गणेश चंद्र केशरवानी महापौर प्रयागराज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी (नगरक्षेत्र) प्रज्ञा सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर एवं बैच लगाकर  स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक/अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप का वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार द्वारा, खंड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह का प्रवक्ता डायट निधि मिश्रा द्वारा, टी.एल.एम. मेला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के हिमांशिनी बजाज (गणित) रा० बा०इ०का० सैदाबाद का प्रवक्ता डायट ऋचा राय द्वारा अभय उपाध्याय (गणित) रा०इ०का०प्रयागराज, का वरिष्ठ प्रवक्ता ममता यादव, रत्ना यादव, तरन्नुम असदी, मो० इजराल (विज्ञान) रा०बा०इ०का० प्रयागराज, का स्वागत प्रवक्ता डॉ. अंबालिका मिश्रा द्वारा किया गया। डायट एवं प्राथमिक विद्यालय दारागंज के बच्चो ने मुख्य अतिथि का स्वागत संगीत द्वारा किये। डायट प्राचार्य द्वारा समस्त अतिथियों, टी.एल.एम. प्रतिभागियों का अपने उद्बोधन से स्वागत किया गया तथा साथ ही प्रत्येक विकास खंड से आए हुए शिक्षकों एवं बच्चो के हुनर की सराहना करते हुए बताए कि प्रत्येक बच्चो में कुछ न कुछ कलायें जरूर रहती है उसे निखारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है और टी.एल.एम. से बच्चो में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न होगी। मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज ने अपने उद्बोधन में टी.एल.एम. निर्माण एवं नवाचार प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों एवं तथा टैबलेट वितरण कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आपके संपूर्ण जीवन में ज्ञान का होना बहुत आवश्यक है, यदि आप सभी शिक्षक इसी प्रकार से ईमानदारी से कार्य करेंगे के देश का नीव मजबूत होगा और टैबलेट  वितरण से विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में भी नवाचार होगा। कार्यक्रम का आयोजक/अध्यक्ष डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, सह आयोजक वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार तथा संयोजक प्रवक्ता निधि मिश्रा तथा सह संयोजक डॉ. अंबालिका मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार पांडेय, डॉ.अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह रहे। इस दौरान आलोक तिवारी (पी.ई.एस.), नीलम चतुर्वेदी, प्रवक्ता डॉ.अमित सिंह, विवेक त्रिपाठी, डॉ. प्रसून कुमार सिंह, शशांक सिंह, विपिन कुमार, कुलभूषण मौर्य, पंकज कुमार यादव, सुरभि सिंह, मनीषा प्रकाश, रश्मि चौरसिया, वर्तिका कुशवाहा,तथा डीएनएस स्टाफ, कार्यालय स्टाप में अश्वनी कुमार सिंह, उत्कर्ष सिंह, शुभित हरीश, अनुज, राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, नेहा, अमिता तिवारी, आदि समेत प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के एआरपी, शिक्षक, छात्र- छात्राएं एवं डायट के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे। प्रतियोगिता एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष रामासरे द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments