Ticker

6/recent/ticker-posts

आंगनवाणी केंद्रों पर लटक रहे ताले, जिम्मेदार की उदासीनता के चलते पोषाहार खा रहे पशु...

रिपोर्ट-रमन कुमार साहू

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत बाल विकास विभाग की सुस्ती के चलते विकास खंड चायल के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटक रहा है बस गिने चुने केंद्रों पर मुट्ठीभर बच्चों को बैठाकर केंद्र के संचालन की औपचारिकता निभाई जा रही है, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के मनमाने रवैये से केंद्रों को रंचमात्र भी लाभ नहीं मिल पा रहा है केंद्रों पर गर्भवती, धात्री, किशोरी, नौनिहालों की सेहत सुधारने के लिए दिया जाने वाला पोषाहार इन्हें नही मिलकर पशुओं का आहार बन गया है, सिंहपुर गांव का आंगनबाड़ी केंद्र इसकी नजीर है शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधारने को लेकर भले ही निर्देश जारी किया है लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी सुविधा के अनुरूप ही काम करती है तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती सिंहपुर गांव का आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर बंद रहता है इससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की ना तो जानकारी मिल पाती है और ना ही लाभ, गांव के सुनील कुमार, राज और सागर का आरोप है कि केंद्र अक्सर बंद रहता है आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने सहयोगियों के साथ मिलने वाले पोषाहार को बनिए की दुकान पर बेज लेती हैं जिसे बनिया पशुपालकों के हाथ बेज देता है और बच्चों को मिलने वाला पोषाहार पशुओं के पेट में चला जाता है, कई बार शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी जांच करके लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर रहे हैं आगे ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र बंद होने से बच्चों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ता है यही हाल रहा तो भविष्य का गरीब बच्चों का भविष्य अंधकारमय होना तय है ।

Post a Comment

0 Comments