रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत नेमहात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर जनपद के बारा तहसील जिगना ग्राम सभा में यमुनापार प्रभारी अवधराज पटेल की अध्यक्षता में पंचायत लगाई गई। पंचायत में मुख्य अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह थे। जिन्हीने यहां के किसानों की मूल समसयाओं को लेकर जैसे नहर बिजली और धान क्रय केंद्र व राजस्व से समसयाओं पर पुर जोर विरोध किया कि मोजूदा राज्य व केंद्र सरकार अंधी गूंगी भरी हो गई है। इनको एकजुट होकर जगाना होगा और यदि समय रहते उपरोक्त सभी सम्सस्यों पर शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारी अपनी गलत नीतियों को सुधार ले नही तो एक बहुत बड़ा आंदोलन करके जबतक जमीन पर काम नही होगा तबतक धरना प्रदर्शन मुक्य मार्ग (हाइवे) जाम करके आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी। आज की इस पंचायत में 200 किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी-अपनी बात रखी वक्ताओं की कड़ी में जिलाध्यक्ष लल्लू प्रसाद पटेल मण्डल अध्यक्ष शाकिर अहमद जिला सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद पटेल प्रभारी यमुनापार अवधराज पटेल, श्याम यादव, हंसराज पटेल, कंधई भाई पटेल ब्लॉक अध्यक्ष राजू पटेल, जफर अहमद, ताजीम अहमद व मास्टर साहब जीत लाल बड़े संख्या में संभ्रान्त किसान मजदूर युवा बुजुर्ग आदि उपस्थित रहे।
0 Comments