रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र में दिनांक 12 सितंबर 2023 को वादी मुकदमा श्री ज्ञानचन्द्र उर्फ नेता जी पुत्र फूल चन्द्र निवासी पहलवान बाबा के पास ग्राम टेगाई थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी ने सूचना दिया कि दिनांक 10-11 सितंबर 2023 की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा घर की दीवाल के सहारे चढकर परिजनो के ऊपर बेहोशी की दवा छिडक कर घर मे रखी रेडमी कम्पनी की मोबाईल नकदी, जेवरात चोरी कर लिए थे उक्त के सम्बन्ध मे थाना कोखराज पर मु0अ0स0 412/23 धारा 457/380/328 भा0द0स0 विरूद्ध अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना की जा रही थी, दौराने विवेचना सर्विलान्स कौशाम्बी की मदद से दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को समय शाम 19 : 5 बजे उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार शुक्ला, मय हमराही हेड कांस्टेबल विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल वनीत यादव, आशुतोष प्रताप सिंह द्वारा गोविन्दपुर गोरियो नहर मोड पुलिया टेगाई से अभियुक्तगण गोलू पुत्र घूरेलाल सरोज, हरिमोहन उर्फ बिलऊ पुत्र स्वर्गीय कुमारे निवासीगण मौहारीबाग मजरा गोविन्दपुर गोरियो थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की गयी एक अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी, 6 अदद बिछुवा सफेद धातु बरामद हुआ है तथा अभियुक्तगणों द्वारा अपने बयान मे बताया गया कि उन लोगों ने अपने सहयोगी साथियों सत्यम पुत्र रंजीत उर्फ रंगबाज, गयादीन पुत्र स्वर्गीय राजाराम पासी निवासीगण ग्राम कोखराज थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के साथ मिलकर घर में सो रहे लोगों पर बेहोशी की दवा छिड़क कर घटना को अन्जाम दिया था, पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण सत्यम और गयादीन पूर्व में भी हत्या और लूट के मुकदमे में जेल जा चुके है प्रकाश में आय़े अभियुक्तगण सत्यम, गयादीन की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है साथ ही गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गोलू, हरिमोहन उर्फ बिलऊ उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय भेज दिया गया है ।
0 Comments