Ticker

6/recent/ticker-posts

चंद्रशेखर आजाद पर दर्ज हुआ था फर्जी मुकदमा, कर्नलगंज थाना में आज भी मौजूद है रिकार्ड...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ कर्नलगंज थाना में फर्जी मुकदमा पंजीकृत किया गया था कर्नलगंज थाने में मौजूद पुराने अभिलेखागार से पता चला है कि ब्रिटिश अफसरों के कहने पर उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया था, बताते चलें कि कर्नलगंज थाने के अभिलेखागार में रखे रजिस्टर नंबर आठ में जो लिखापढ़ी हुई थी उसमें चन्द्रशेखर आजाद को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 यानी हत्या के प्रयास का आरोपित बनाया गया था वर्ष 1931 की 27 फरवरी को कंपनी बाग जो अब आजाद पार्क बना गया है में हुई घटना के बाद तत्कालीन अफसरों के इशारे पर कर्नलगंज थाने में मुकदमा लिखा गया था जो फारसी भाषा में है, अभिलेख पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रजिस्टर नम्बर आठ के नाम से बनाया गया है ब्रिटिश शासन के दौरान यह ग्रामीण अपराध पुस्तिका होती थी इसमें चंद्रशेखर आजाद को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है, इस रजिस्टर के क्रम संख्या एक में कर्नलगंज निवासी यूरोपियन साहबान और बैरिस्टर का उल्लेख है जबकि दूसरे क्रम में प्रतिवादियों का आपराधिक इतिहास लिखा गया है इस लिखापढ़ी में अंग्रेजी पुलिस द्वारा कुछ खेल भी किया गया था क्योंकि कर्नलगंज तब सिविल लाइंस का मौजा हुआ करता था लेकिन मुकदमा ग्राम अपराध पुस्तिका में दर्ज़ किया गया है इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मुकदमें का वादी कौन है हमला कब और किस पर किया गया था, रजिस्टर नंबर आठ ऐसा अभिलेखीय प्रमाण है जिसे अभी तक नष्ट नहीं किया गया है आगे भविष्य में भी इसे बचा कर रखने का नियम है, इसमें चंद्रशेखर आजाद से पुलिस मुठभेड़ की लिखापढ़ी भी की गई है उस समय के उप निरीक्षक और सिपाहियों का नाम भी दर्शाया गया है आठ नंबर रजिस्टर के हिसाब से ब्रिटिश काल की पुलिस भी बड़े बड़े खेल किया करती थी जो आज तक आजादी मिलने के बाद भी निरंतर चल रहा है ।

Post a Comment

0 Comments