Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने पुलिस कार्यालय वीरांगना दुर्गा भाभी सभागार का फीता काटकर किया उद्घाटन...

रिपोर्ट- जैगम हलीम, मोहन लाल


कौशाम्बी : जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा कौशांबी पुलिस कार्यालय स्थित वीरांगना दुर्गा भाभी सभागार का अपने कर कमलों द्वारा फीता काट कर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया गया । तदोपरान्त शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-04 ( शक्ति दीदी अभियान ) के तहत निकाली जा रही रैली को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज एवं जिलाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरुकता रैली पुलिस ऑफिस कौशांबी से प्रारंभ होकर मंझनपुर चौराहा से कस्बे में होती हुई रोडवेज बस स्टैंड एवं ओसा चौराहा से होकर समदा चौराहा पर जाकर समाप्त हुई । रैली में एंटी रोमियो स्कवाड टीम व कॉलेज/विद्यालय की छात्राओं, बालिकाओं, स्पोर्ट स्टेडियम की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । इसी क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा वाणी मालवीय को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने हेतु तथा महिला आरक्षी नंदिनी तिवारी थाना मंझनपुर को अपने बीट क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने एवं महिला एथलिट सुनीता देवी (जिनके द्वारा कुवैत में एशियन यूथ चैम्पियनशिप में 03 हजार मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीता गया) को मिशन शक्ति अभियान में विषेश योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र व प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
मिशन शक्ति फेज-04 के विशेष अभियान (  शक्ति दीदी ) के तहत थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों,समस्त थानों पर गठित महिला सुऱक्षा विशेष दल द्वारा गाँवों में जन चौपाल लगाकर व बस स्टैंड/बाजार/गांव/कस्बा/स्कूल/कालेज/सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/ महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक करते हुए शक्ति दीदी के रुप में महिलाओं/बालिकाओं से जुड़ कर उन्हे सशक्त एवं जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं/ बालिकाओं को शासन/यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे- विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा हैं। महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाने का प्रयत्न किया जा रहा हैं। कौशाम्बी: में बनाए गया नए थाना संदीपनघाट के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। जिसके क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा थाना भवन के निर्माण कार्य हेतु चिन्हित भूमि का विधि विधान/मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया गया। द्वारा भवन निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था को उत्कृष्ट श्रेणी की गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र कार्य को पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये, जिससे अतिशीघ्र थाना को नए भवन में शिफ्ट किया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments