Ticker

6/recent/ticker-posts

उदहिन बुजुर्ग ग्राम प्रधान व लेखपाल ने बंजर भूमि पर बनवा रहा मकान, ग्रामीणों में भारी आक्रोश...

रिपोर्ट- शिव बोध, संदीप सिंह


कौशाम्बी : जनपद सिराथू विकासखंड  के थाना पैसा अंतर्गत गांव उदहिन बुजुर्ग ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल द्वारा पैसा ले देकर सरकारी जमीन में अवैध निर्माण करवाया। बंजर भूमि में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भी रखी हुई है और ग्रामीणों की बंजर भूमि में अवैध नव निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग व्यक्ति ₹100000 में एक बिस्वा जमीन बेच रहा है। जबकि जिनको जमीन दे रहे हैं वह बाहरी व्यक्ति है। वह हमारे गांव का नहीं है। जो पैसा ले रहे हैं वह दबंग व्यक्ति हैं, वह रमजान खान गांव के ही निवासी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी भूमि नवनिर्माण न हो लेकिन ग्राम प्रधान पैसा लेकर और दोनों की मिली जुली भगत के द्वारा लेखपाल द्वारा नवनिर्माण करवा रहा है। ईंट  बालू गिरवा कर नई निव खोद कर मकान बनवा रहा है। इसके पूर्व में ग्राम प्रधान द्वारा बंजर भूमि पर जिसकी आराजी संख्या 489 है, इसमें बाहरी लोगों से मोटी रकम खाकर लेकर अवैध रूप से मकान का निर्माण करवा चुका है। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। जो अभितक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया जा रहा है। कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में विवाद शांति भंग हो रही है, और दबंग किस्म के व्यक्ति ग्राम प्रधान द्वारा किसी समय बड़ी घटना अनहोनी हो सकती है। कर्मचारी व अधिकारी आंख में पट्टी बांधकर बैठे हुए तमाशा देख रहे है। ग्रामीणों ने अपनी समस्या को उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

0 Comments