Ticker

6/recent/ticker-posts

टल्ली सिपाही ने मजदूर को पीटकर किया लहुलुहान, शिकायत करने पर थानेदार ने नहीं लिखी रिपोर्ट...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना में तैनात टल्ली सिपाही ने एक मजदूर को पीटकर बेवजह ही लहुलुहान कर दिया, मजदूर का कसूर इतना था कि उसने सिपाही से बेवजह परेशान करने का कारण पूछा था, जिस पर सिपाही में आव देखा ना ताव उसे मारते पीटते हुए चौकी मूरतगंज में लाकर बंद कर दिया, बताया जा रहा है मूरतगंज चौकी में ही कई पुलिस कर्मियों ने मिलकर मजदूर की जमकर धुनाई किया है जिससे वह लाहुलुहान हो गया, जिसके बाद उसे पुलिस कर्मियों ने उसे गाली गलौज देकर घायल अवस्था में ही भगा दिया, पीड़ित मजदूर के आरोप के अनुसार मितवापुर मोड़ के समीप किसी मकान का निर्माण हो कार्य हो रहा था जिसका आरसीसी सिलेप पड़ रही था, तभी वहां सादे कपड़ों में एक लवलेश नाम का टल्ली सिपाही नशे में धुत होकर पहुंच गया और मजदूर छोटेलाल मिस्त्री से सिपाही ने कहा कि चलो थाने छोटेलाल से गाली गलौज करते हुए बात बेवात करने लगा, जबरन उसे थाने पर चलने के लिए कहने लगा, जिस पर मजदूर ने पूछा कि मेरा कसूर क्या है मैं मिस्त्री आदमी हूं इसमें सिलेप पड़ रहा है मैं थाने कैसे चलूं, जिसके बाद सिपाही ने फोन करके मूरतगंज चौकी से दो तीन सिपाहियों को और बुला लिया जो वर्दी में थे, मौके पर आते ही सिपाहियों ने मिलकर मजदूर को पीटना शुरू कर दिया, मारने  पीटने के बाद मजदूर को जबरन उठाकर मूरतगंज चौकी ले गए जहां पीट पीट कर उसका सर फोड़ दिया गया, मजदूर के शरीर में काफी छोटे आयी है पीड़ित मजदूर का आरोप है कि पुलिस वालों ने मेरे जेब में रखा मजदूरों का पैसा 15000 हजार रुपए छीन लिया और 2 बजे रात को गाली गलौज करके चौकी से भगा दिया, सुबह जब मैं नामजद तहरीर लेकर संदीपन घाट थाना पहुंचा तो वहां पर मौजूद थानाध्यक्ष ने मुझ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, कहा कि तुम पुलिस वालों का कलर पकड़े हो तब पुलिस वाले तुमको पकड़ कर मूरतगंज चौकी ले गए हैं ।

जबकि यह बात किसी भी तरीके से हजम नहीं हो रही है क्योंकि उस वक्त छोटे लाल अकेला था और वहां चार सिपाही मौजूद थे, पीड़ित ने मामले में मीडिया को बताया कि अब वह मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से करके बेलगाम टल्ली सिपाही पर कार्यवाही की मांग करेंगा ।

Post a Comment

0 Comments