Ticker

6/recent/ticker-posts

मॉडल शॉप के निर्माणकार्य में हो रही धांधली, जिम्मेदारों की अनदेखी से ग्राम प्रधान कर रहे खेल...

रिपोर्ट-रमन कुमार साहू 

कौशाम्बी : जनपद में चायल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से निर्मित हो रहे मॉडल शॉप के भवनों के निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है जिम्मेदारों द्वारा मानक को दरकिनार कर घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर भवन का निर्मित किया जा रहा है, चायल ब्लाक के जलालपुर शाना समेत मोहम्मदपुर, चिल्ला शहबाजी, मीरपुर, शेखपुर रसूलपुर, कटरा आदि गांवों में मनरेगा योजना से सात सात लाख रुपए की लागत से माडल शाप का निर्माण किया जा रहा है दुकान के भवन के निर्माण में मानक को दरकिनार कर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा जमकर धांधली की जा रही है भवन के निर्माण में घटिया किस्म की पटसेम ईंट के साथ ही भूरा एवं महीन वाला बालू इस्तेमाल किया जा रहा है ब्रांडेड कंपनी की सीमेंट की जगह मिनी प्लांट की सीमेंट उपयोग में लाई जा रही है मानक के अनुसार रेती सीमेंट, कंक्रीट भी नहीं प्रयोग की जा रही है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है, इस संबंध में बीडीओ दिनेशचंद्र का कहना है कि यदि घटिया सामग्री से भवन निर्मित हो रहे हैं तो यह गलत है मामले की जांच की जायेगी दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments