Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में बदमाशों ने डाला रिलायंस ज्वेलर्स पर डाका,10 से 15 करोड़ का सोना किया पार...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी 

देहरादून : राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त थी महामहिम राष्ट्रपति का नगर आगमन तय था इसी का लाभ उठा देहरादून के राजपुर रोड पर  दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया, ये डकैती रिलायंस ज्वेलर्स के यहां हुई है सुबह साढ़े 10 बजे  पांच बदमाश रिलायंस ज्वेलर्स की दुकान में घुस गए, ये सभी हथियार से लैस थे, बदमाशों ने यहां बंधक बनाकर इस डकौती की घटना को अंजाम दिया है गहने न देने पर बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी की पिटाई भी की, गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया था कर्मचारियों को पेंट्री में बंद कर दिए, सभी के हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया थे बदमाश यहां से करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात लूट कर ले गए, माना जा रहा है कि इन डकौतों ने 10 से 15 करोड़ के गहनों पर हाथ साफ किया है राज्य स्थापना दिवस के दिन डकैती की इतनी बड़ी घटना हो जाने से सनसनी मची हुई है, पुलिस अब उन सिक्योरिटी गार्ड ओर स्टाफ का डाटा भी जुटा रही जो आजकल या कुछ समय पहले नौकरी छोड़कर गया हो, इसके अलावा पूर्व में हुई डकैती की घटनाओं की जानकारी भी जुटाई जा रही है बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले इसी तरह बड़ी घटना को नेहरू कॉलोनी में अंजाम दिया गया था उस डकैती में शामिल आरोपितों की जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस को शक है कि घटना में सहारनपुर गैंग का हाथ हो सकता है, देहरादून शहर में रिलायंस ज्वैलर्स से करोड़ों की उस लूट का सीसीटीवी फ़ुटेज ने उत्तराखंड पुलिस के इक़बाल की कलई खोल कर रख दी है जहा बेख़ौफ़ बदमाशों ने आभूषणों की गठरी बांधकर राष्ट्रपति के दून प्रवास के दौरान और गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से एक दिन पहले इस घटना को अंजाम देकर आम आदमी को दहशत में डाल दिया हैं ।

Post a Comment

0 Comments