Ticker

6/recent/ticker-posts

रेप पीड़िता का क्षलका दर्द, बोली मायके मे 2 बेटियो की पढ़ाई छूट गई, बड़ी मुस्किल में कट रही जिंदगी...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जहां दहेज काम लाने पर ससुराल में ससुर और जेठ ने जबरन महिला के साथ रेप किया है रेप के बारे में शौहर से बताया तो उसने भी ज़ुल्म किया, कुछ दिन बाद पति सऊदी अरब कमाने चले गए, वहा से ऑनलाइन अमानवीकृत करवाता था पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अब उसके सामने मुफ़लिसी की जिंदगी और 2 मासूम बेटियो को बेहतर भविष्य देने की चिंता है, जानकारी के लिए आपको बतादें कि सराय अकिल थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी साल 2012 में मुस्लिम शरीयत के मुताबिक गुलजार वारिस पुत्र इस्लाम वारिस से के साथ हुई थी पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था ससुराल गई तो सब कुछ ठीक था, आरोप है कि दहेज को लेकर ससुरालजन खुश नहीं थे उसे तरह-तरह से प्रताड़ित-परेशान करते रहे। इस दौरान उनका व्यवहार बदल गया, वह दुर्व्यवहार करने लगें, इतना ही नही कथित तौर पर ससुर इस्लाम वारिस व जेठ मोहम्मद मूसा ने जबरदस्ती बलात्कार करने लगे। इस घटना के बाबत अपने पति से शिकायत किया, तो पति तलाक की धमकी देकर उसके साथ अमानवीकृत करना शुरू कर दिया, अक्सर दूसरी शादी की धमकी देता, कुछ दिन बाद शौहर सऊदी अरब कमाने चला गए और जहां से जरिये ऑनलाइन अमानवीकृत करवाता था विरोध करने पर तलाक की धमकी देता था, शादी की बाद 2 बेटियाँ हो गई थी इसलिए मर भी नहीं सकती थी उनके लिए सब कुछ बर्दाश्त करती रही, पीड़िता की कहानी पुलिस एफ़आईआर दर्ज होने के बाद भी खत्म नहीं हुई है इस जद्दो-जहत मे पीड़ित के 2 बेटियो का भविष्य चौपट हो गया है ।

उनकी पढ़ाई और स्कूल जाना बंद है ऐसे मे माँ के भरोसे बेटियाँ पढ़ाई कर बेहतर भविष्य के सपने देख रही है, पीड़ित के मुताबिक, मायके मे माँ की कमाई से घर खर्च चलता है पिता पाइरालाइसेस का शिकार है वह कुछ नहीं सकते, वह खुद भी माँ बाप पर बेटियो संग बोझ बन कर रह गई है पीड़ित ने ससुराल पक्ष पर रिपोर्ट लिखाने के बाद भी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है। मुफ़लिसी की जिंदगी मे उसका कहना है कि अब वह केवल सरकार से इंसाफ की आस लगाए बैठी है पुलिस ने मुक़द्दमा लिखने के बाद केवल हाथ पर हाथ धरे बैठी है ।

Post a Comment

0 Comments