Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना औद्योगिक पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ पाँच अभियुक्तो को किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मुखबीर की खास सूचना पर दबिश घेराबंदी कर अवैध कच्ची महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ पाँच लोगों को  गिरफ्तार किया।पुलिस ने सभी आरोपीगणों से सघन पूछताछ के बाद संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही पूरी की।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी युमनानगर अभिनव त्यागी व एसीपी करछना के पर्वेक्षण में औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष सुभाष सिंह द्वारा गठित की पुलिस टीम ने मुखबीर की खास सूचना पर ग्राम लवायन कला की गंगा कछार थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से पांच लोगों को दबोचा।वही पुलिस ने जब दबिश दी मौके कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, 01 किलोग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौशादर व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुये। पुलिस फोर्स ने मौके पर करीब 6 कुन्तल लहन मौके पर नष्ट कर दिया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना औद्योगिक क्षेत्र में मु0अ0सं0 204/23 धारा 60(1)/60(2)/60(A) EX ACT पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी अवैध शराब व उपकरण के साथ गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त में 1. राजन निषाद पुत्र स्व0 लालधारी निषाद निवासी ग्राम लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष। 2. सुल्तान निषाद पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष। 3. त्रिभुवन पुत्र स्व0 लाहुर निवासी ग्राम लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 55 वर्ष। 4. जितेन्द्र कुमार पुत्र त्रिभुवन निषाद निवासी ग्राम लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष ।5. विनोद कुमार निषाद पुत्र टिड्डा निषाद निवासी ग्राम लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष का आरोपी शामिल है।

Post a Comment

0 Comments