Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश के कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्द्र का किया भ्रमण, कृषकों को सरसों की उन्नतशील प्रजाति का किया वितरण...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में प्रदेश के माननीय मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने कृषि विज्ञान केन्द्र, कौशाम्बी का भ्रमण किया, इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र का उद्देश्य किसानां तक नई-नई तकनीकों एवं उन्नत बीजों को पहुंचाना और किसानों को उन्नतशील खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण क्षेत्र में किसानों एवं महिलाओं की आर्थिक क्षमता में वृद्धि एवं हुनरमंद बनाना है, उन्हांने कहा कि किसानां को जागरूक किया जाय कि परम्परागत खेती छोड़कर उन्नशील खेती करें, इससे कम लागत में अधिक उत्पादन होता है, खाद एवं कीटनाशक का कम से कम प्रयोग के लिए भी किसानां को जागरूक किया जाय, किसानां को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के लिए भी जागरूक किया जाय, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रहीं है, कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव जाकर किसानां को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयास से वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को बढ़ावा दिये जाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय तथा किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाय, मोटे अनाज के विभिन्न व्यंजन, रेसीपी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं, उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रामीण क्षेत्र में किसानां का मन्दिर है उन्होंने कहा कि महिला समूहों को केले के रेसे से विभिन्न उत्पाद बनाये जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाय, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री अजय कुमार ने कृषि विज्ञान केन्द्र की विगत 10 वर्ष की प्रगति विवरण, आई0एफ0एस0 मॉडल, प्राकृतिक खेती, केले में अन्तशस्यन एवं श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहें कार्यों, महिलाओं को दियें जा रहें सिलाई प्रशिक्षण एवं वर्मी कम्पोस्ट को बढ़ावा आदि किये जा रहें कार्यों का विवरण माननीय मंत्री जी के सम्मुख प्रस्तुत किया ।

मंत्री जी ने कृषि विज्ञान केन्द्र में स्थित विभिन्न इकाइयां का अवलोकन, कृषकों को सरसों की उन्नतशील प्रजाति का वितरण, केन्द्रीय विद्यालय मनौरी के छात्र-छात्राओं से संवाद तथा परिसर में पौधा रोपण भी किया, इस अवसर पर चेयरमैन कृषि विज्ञान केन्द्र श्री अमिताभ गर्ग, अपर कृषि निदेशक श्री टीपी चौधरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज, डॉक्टर नवीन, डॉक्टर मीनाक्षी, डॉक्टर जितेन्द्र, डॉक्टर अमित एवं शेषनाथ यादव, अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments