Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली आते ही सक्रिय हुआ खाद्य विभाग, छापा मारकर नष्ट कराई खराब खाद्य सामग्री, एकत्रित किए नमूने...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में दीपावली के पर्व को देखते हुए जिले के विभिन्न बाज़ारों में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी निरीक्षण और नमूना संग्रहण का कार्य किया गयासहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व में 7 नवम्बर को खाद्य सचल दल ने मिठाई की दुकानों में छापा मार कार्यवाही की चायल स्थित ग्राम रेही बूंदा रोड, पिपरी में खोया निर्माण करनी वाली भट्टी में छापेमारी कर नमूने संग्रहित किये गए इसके अलावा तिलहापुर मोड़, सराय आकिल, भगवती गंज, करन चौराहा पर स्थित मिठाई की दुकानों और किराना दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया और नमूने लिए गए बिना लेबल का संदिग्ध सरसों तेल बेचते हुए पाया गया जिसका नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया स्टॉक लगभग 120 लीटर तेल जब्त किया गया है जिसकी बाजार कीमत लगभग 17 हज़ार रुपये है, लगभग एक कुंतल खराब खोया जांच टीम द्वारा नष्ट भी कराया गया है जिसकी बज़ार कीमत लगभग 25 हज़ार रुपये थी खोया, बेसन, सरसों तेल, पेड़ा, खोया के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है कार्यवाही के दौरान बाज़ारों में दुकानें तेज़ी से बंद होने लगीं तथा बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की घरेलू जांच की सामान्य जानकारी दी गई, जिसमे बताया गया चांदी वर्क की पहचान के लिए मिठाई पर लगे वर्क को हाथ से रगडें, सही चांदी वर्क धूसर grey रंग की छाप छोड़ते हुए गायब हो जाएगा जबकि नकली अलुमिनियम मिश्रित वर्क बाहर निकल आएगा और उंगली के बीच छोटी गोली सी बन जाएगी, मिठाई में खाद्य रंग 100 पीपीएम तक अनुमन्य है, ऐसे में गहरे रंगों अथवा अधिक चमकदार रंग वाली मिठाई से दूर रहें, खोये की जांच के लिए टिंचर आयोडीन की 4 बूंदे डालने पर यदि रंग बैंगनी से नीला हो जाये तो उसमें आटा अथवा आलू की मिलावट है, जबकि शुद्ध खोये में रंग अपरिवर्तित रहेगा जांच के दौरान टीम के लोगों ने बताया कि किसी प्रकार की मिलावट का संदेह होने पर एफएसएसएआई के टोल फ्री नम्बर 1800112100 या एफओएससी ओएस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है, खाद्य सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भरत मिश्र, नितिन कुमार, शहाब उद्दीन सिद्दीक़ी और खाद्य सेनेटरी सुपरवाइजर अनिल एवं विजय शंकर मिश्रा शामिल रहे आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के दिवाली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के आदेश तथा जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में यह छापेमारी की कार्यवाही टीम द्वारा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments