Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल को हिन्दी में बनाने का दिया सुझाव...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
 

प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को गाॅधी सभागार में इन्वेस्ट यूपी टीम, लखनऊ के तत्वाधान में मण्डल स्तर पर  “Divisional Level Capacity Building Workshop on Nivesh Mitra- single window portal & Ease of Doing Business Reforms” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयागराज मण्डल अधीनस्थ जनपदों के उद्यमी/एसोसिएशन/उपायुक्त उद्योग/उद्यमी मित्र एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने कार्यशाला में उपस्थित उद्यमियों/अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला आप सभी उद्यमियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने इंवेस्ट यूपी टीम के द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए उपस्थित लोगो से कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में बहुत सारी नई चीजें जोड़ी गयी है, इसलिए आप सभी लोग इसके संचालन व आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी अच्छे ढंग से प्राप्त कर लें, क्योंकि आने वाले समय में उद्योग स्थापना के लिए लाइसेंस प्राप्त करने हेतु आवश्यक एनओसी व इससे सम्बंधित अन्य कार्य निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ही संचालित होंगे। मण्डलायुक्त ने सुझाव दिया कि निवेश मित्र पोर्टल को हिन्दी में भी बनाया जाए, जिससे कुटीर उद्योग के उद्यमियों को भी आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि भाषा किसी कार्य में बाधा नही बननी चाहिए।
यूपी इन्वेस्ट लखनऊ के कोआर्डिनेटर श्री शिव कुमार पाठक ने वर्तमान समय में निवेश मित्र पोर्टल की भूमिका एवं महत्व पर प्रकाश डाला, तदुपरान्त यूपी इन्वेस्ट लखनऊ के निवेश मित्र पोर्टल के वरिष्ठ एक्सपर्ट श्री विनय मौर्या ने निवेश पोर्टल के बारे में उपस्थित अधिकारियों/उद्यमियों को समझाते हुए उद्यमियों एवं अधिकारियों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल के संचालन में आ रही समस्याओं से सम्बंधित पूछे गये प्रश्नों के सम्बन्ध में समाधान भी बताया। यूपी इन्वेस्ट, लखनऊ के श्री देवेश त्रिपाठी ने एमएसएमई नीति-2022 के बारे में समझाया। आयोजित कार्यशाला में कार्यशाला के फीडबैक के लिए एक फार्म का भी वितरण किया गया, जिसे उद्यमियों/अधिकारियों द्वारा भरकर निवेश मित्र अधिकारी के पास जमा कर दिया गया। अन्त में लालजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज ने कार्यशाला में उपस्थित समस्त अधिकारियों/उद्यमियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन करने की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments