Ticker

6/recent/ticker-posts

महीनों से तालाब में टूटा पड़ा है हाई वोल्टेज तार, मंडूकी गांव से विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में विद्युत विभाग के कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है विद्युत विभाग अपनी अवैध वसूली और मनमानी के चलते हमेशा सुर्खियों में बना रहता है विद्युत विभाग के कर्मचारी हमेशा अवैध वसूली में मशगूल रहते हैं बिना सुविधा शुल्क लिए कोई भी कार्य नहीं करते हैं, ऐसा ही एक लापरवाही और अनदेखी का मामला मंझनपुर विद्युत उप केन्द्र के ग्राम हटवा रामपुर मंडूकी से सामने आया है जहां करीब एक माहीने से 11000 हाई वोल्टेज की हाई टेंशन तार तालाब में गिरी पड़ी हुई है, इसी तालाब में जानवर पानी पीते हैं जिससे जनवरों को करंट लग जाता है आरोप है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अभी तक बिजली विभाग के कर्मचारीयों द्वारा इसे ठीक नही कराया गया है वहीं स्थानीय लाइन मैन काम करने से इनकार कर रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments