Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना एयरपोर्ट पुलिस ने वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा 01 साल्वर अभियुक्त को किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के थाना एयरपोर्ट पुलिस ने बी0बी0एस0 इण्टर कालेज कादिलपुर प्रयागराज  में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी के पद हेतु प्रचलित लिखित परीक्षा के प्रथम पाली में वास्तविक अभ्यर्थी  के स्थान पर परीक्षा में फर्जी तरीके से बैठे अभियुक्त अमित कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी दानापुर थाना दानापुर जनपद पटना (बिहार) को बॉयोमैट्रिक टीम की सहायता से थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 26/2024 धारा 419/420/120बी भा0द0वि0 व 6/10 उ0 प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत किया  गया तथा कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बरामद होने के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 467/468/471 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अमित कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी गली नम्बर 01 नियर हर्ष होटल लेखानगर थाना दानापुर जिला पटना (बिहार)।
बरामदगी का विवरण- प्रश्न पत्र पुस्तिका मय ओ.एम.आर उत्तर पत्रक मय आधार कार्ड व  एक  पासपोर्ट साइज फोटो  के कुल 15 वर्क।पंजीकृत अभियोग  का विवरण- मु0अ0सं0 26/2024 धारा 419/420/120बी/467/468/471 भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 ताहिर हुसैन खान थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.हे0का0 रियाजुद्दीन थाना एयरपोर्ट  कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments