ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये, दो हजार रूपये की तीन किश्तें सीधे लाभार्थियों के खाते में भारत सरकार द्वारा स्थानान्तरित की जाती है, वर्तमान में शासन द्वारा योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहें समस्त लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है, यह जानकारी उप कृषि निदेशक श्री सतेन्द्र कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 16वीं किश्त का भुगतान उन्हीं लाभार्थियों को प्राप्त होगा, जिन्होंनें अपनी ई-केवाईसी पूर्ण करा ली है, लाभार्थी अपना ई-केवाईसी जनसेवा केन्द्र से आधार बेस्ड ओटीपी द्वारा अथवा अपनें क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी से सम्पर्क कर फेसियल ई-केवाईसी करा सकतें हैं इसके अतिरिक्त भूलेख अंकन, बैंक खाते का आधार लिंक होना भी अनिवार्य है, जिसके लिए लाभार्थी अपना तहसील द्वारा जारी किये गये खतौनी की छाया प्रति कृषि विभाग के कर्मचारी के माध्यम से उप कृषि निदेशक कार्यालय, मंझनपुर में उपलब्ध करा दें तथा बैंक खाते को आधार से लिंक कराये अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खाता खुलवायें, इसीलिए किसानों के लिए जारी की गई इस जानकारी में बताए गए दस्तावेजों का जल्द से जल्द अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर पहुंचकर ई-केवाईसी करा दें जिससे कि आने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का लाभ आपको समय पर मिल जाए ।
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna 2024 :
0 Comments