रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
फतेहपुर : जनपद में किसानों की खेती पर कुदरत का कहर देखने को मिला है जहां आंधी तूफान और हल्की बारिश के साथ ओले पड़े हैं, स्थानीय लोगों की मानें तो लगभग 100 ग्राम तक वजन के ओले पड़ने की बात बताई गई हैै खागा तहसील क्षेत्र में ओले गिरने से बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं की चलने की संभावना जताई गई थी मंगलवार की रात फतेहपुर जनपद में ओलावृष्टि होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है लेकिन गनीमत या रही थी फसलों का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है अभी भी तेज हवाओं का सिलसिला जारी है मौसम विभाग के अनुसार हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना बताई गई है ।
0 Comments