Ticker

6/recent/ticker-posts

kalki Dham : पीएम नरेन्द्र मोदी ने रखी कल्कि धाम मंदिर की आधार शिला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे कार्यक्रम में सम्मिलित...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी 

सम्भल : जनपद में सोमवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा श्री कल्कि धाम मंदिर की भूमि पूजन करके मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी गई, इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा किराया गया था जिसके लिए मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया था, मंदिर की भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ कई अन्य धर्मगुरूओं को भी देखा गया, कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में भगवान कल्कि का यह धाम सांस्कृतिक चेतना, आस्था और अध्यात्म के अभ्युदय का केंद्र बनेगा, प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरे भारत में राम राज्य के हजारों साल के शासन की रूपरेखा तैयार हो गई है ।

कल्कि धाम में हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम उसका एक चित्रण है जिसे आप सजीव होते हुए देख रहे हैं भाजपा सरकार और भारत वासियों के सबका साथ सबका विकास की नीति से हमने अरब जैसे मुल्क में भी भव्य मंदिर का निर्माण करवा दिया है जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि भारत दुनिया में विश्व गुरु की श्रेणी में आ गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिंदू तीर्थ श्री कल्कि धाम के शिलान्यास किए जाने पर श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आज जिस श्रद्धा भाव से प्रधानमंत्री ने श्री कल्कि धाम की भूमि को नमन किया है मेरा मानना है कि ना तो भूतकाल में और ना ही भविष्य में नरेंद्र मोदी जैसा कोई दूसरा प्रधानमंत्री नही हो सकता है ।

उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि मोदी जी के ट्वीट के बाद देश दुनिया के लोग, मीडिया के लोग मुझसे पूछते थे कि क्या आपका निमंत्रण पर सच में प्रधानमंत्री जी आएंगे, इस सवाल का मेरे पास कोई जवाब नहीं था, इस बात पर मुझसे बार-बार सवाल पूछा जाता था जिस पर मैंने एक ही जवाब दिया था कि जैसे शबरी को विश्वास था कि भगवान राम आयेंगे, जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्णा आएंगे इस तरह मुझे विश्वास था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वचन के सच्चे हैं और जरूर आएंगे, फिलहाल श्री काल की धाम में शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक पार्टियों भी तरह तरह के बयान जारी कर रहे ।
Kalki Dham Temple : kalki Avatar 

Post a Comment

0 Comments