रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
मुम्बई : बॉलीवुड टीवी सीरियल के मशहूर अभिनेता रितुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है जिससे उनके चाहने वालों में मातम छा गया है रितुराज ने टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक का बड़ा सफर तय किया है, मिली जानकारी के अनुसार एक्टर का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है हालांकि वह पैंक्रियाज से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे जिसके चलते उनका बीते कुछ समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था अभिनेता के निधन से सभी स्तब्ध हैं, एंटरटेनमेंट जगत के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो जाने से बॉलीवुड के लोगों को क्षति महसूस हो रही है एक्टर के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही हर कोई स्तब्ध है, बतादें कि ऋतुराज सिंह का जन्म 23 मई 1964 में हुआ था जिनका मंगलवार की सुबह 20 फरवरी 2024 को कार्डियक अरेस्ट नाम की बीमारी के आने से निधन हो गया है रितुराज एक भारतीय टेलीविजन के मशहूर अभिनेता थे जिन्होंने बॉलीवुड के साथ प्रमुखता से काम किया था उन्होंने 1993 में ज़ी टीवी पर प्रसारित सीरियल से अपनी शुरुआत की थी ।
जिसके बाद होगी अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट, अदालत, दीया और बाती, जैसे कई कामयाब सीरियल में अपनी पहचान बनाई, रितुराज ने कई भारतीय टीवी शो में अलग अलग भूमिकाएँ निभाई थी उन्होंने कलर्स टीवी के धारावाहिक लाडो 2 में बलवंत चौधरी की भूमिका भी निभाई थी, ऋतुराज ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है और कई मशहूर अभिनेताओं के साथ नजर आए थे अचानक उनका निधन हो जाने से बॉलीवुड समय टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है सभी को उनको खोने का गम सता रहा है ।
Rituraj Singh : Bollywood Actor
0 Comments