Ticker

6/recent/ticker-posts

UP Board : यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से होगी प्रारंभ, माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने बनाई नई व्यवस्थाएं...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह 

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के वर्ष 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की शुरू हो रही परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, उन्होंने बताया हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 9 मार्च को समाप्त होगी, वर्ष 2024 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में परीक्षा दे रहे कुल परीक्षार्थियों की संख्या  5525308 है यह सभी परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद में पंजीकृत है इस बार 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड में इस बार कई नई व्यवस्थाएं बनाई गई हैं जिसमें सबसे प्रमुख माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज और सभी क्षेत्रीय कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, कंट्रोल सेंटर के माध्यम से फुल प्रूफ निगरानी की जाएगी परीक्षाओं के व्यवधान रहित संचालन के लिए इस बार मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया है इस बार की परीक्षा में सभी कक्ष निरीक्षकों हेतु क्यूआर कोड और क्रमांक  युक्त कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र दिया गया है, उत्तर पुस्तिकाओं की अदला बदली रोकने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं पर सुरक्षात्मक क्यूआर कोड क्रमांक लोगों आदि का मुद्रण किया गया है और हाई स्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं अलग-अलग रंगों में बनाई गई हैं, 8265 परीक्षा केदो पर परिसर में 2 लाख 90 हजार वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि इस बार किसी भी विषय या प्रश्न पत्र के किसी भाग या उसके हल को व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर अन्य किसी माध्यम से संचारित करने पर अधिनियम 1998 की धारा 4/10 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने सभी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं ।
Up Board Exam 2024 : High School Intermediate Pariksha

Post a Comment

0 Comments