Ticker

6/recent/ticker-posts

आग में जिंदा जली चार वर्षीय मासूम, चने का होरा भूंजते समय भड़की आग ने 5 घरों को बनाया निशाना...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मंडूकी गांव में खेत के चना का होरा भूनते वक्त आग भड़क गई और गांव के 5 घरों को अपने आगोश में ले लिया। देखते देखते 5 घरों की गृहस्थी आग में जलकर राख़ हो गई है इस बिकराल अग्निकांड मे अपने नाना के घर आई एक 4 साल की मासूम जिंदा जल गई, काफी प्रयासों के बाद भी मासूम को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका, स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और दमकल की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। एसडीएम ने जांच के बाद मृतक बच्ची के माँ को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद दिये जाने का भरोषा दिलाया है एसडीएम के मुताबिक जिनके मकान जले है उन्हे भी राजस्व टीम द्वारा नुकसान के आकलन पर मुआवजे की आर्थिक सहायता दी जाएगी, मिली जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के रामपुर मंडूकी का  मजरा फैजीपुर गांव मे दसरथ पुत्र भूससु का परिवार रहता है, होली के मद्देनजर दसरथ के घर उसकी विधवा बेटी फूलकली पत्नी स्वर्गीय उमेश कुमार निवासी झलवा थाना धूमनगंज प्रयागराज अपने 2 बेटी अनुष्का 4 वर्ष और नमिता 6 माह के साथ आई हुई थी। बुधवार की शाम घर परिवार के लोग खेत मे काम करने गए थे अनुष्का और नमिता घर में सो रही थी, इसी बीच घर में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। आग ने विकराल रूप लेकर घर को अपनी चपेट मे ले लिया तो लोगों को जानकारी हुई तो अन्न फानन मे परिवार के लोगों ने आग के बीच घिरी नमिता को बाहर निकाल लिया लेकिन अनुष्का 4 वर्ष घर के अंदर आग में घिरकर जिंदा जल गयी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

वहीं दशरथ के घर से आग ने भयानक रूप लेकर गांव के राजेश, नरेश, राकेश, भैयालाल, के घरों को अपनी चपेट मे ले लिया। भीषण अग्निकांड मे 5 घरों की गृहस्थी जलकर राख बन गई है आग लगने की सूचना पर थाना मंझनपुर पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, मौके पर जांच को पहुंचे एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अग्निकांड के मामले की जांच के आदेश दिये गए है आग लगने से मृत बच्ची अनुष्का की माँ फूलकली को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद के 4 लाख रुपये दिए जाएगे, इसके अलावा जिन घरों मे आग लगने से नुकसान हुआ है इसका आकलन कर राजस्व टीम की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा, पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है ।

Post a Comment

0 Comments